
मऊ। मऊ जिले की मधुबन तहसील के एसडीएम राजेश अग्रवाल का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। वीडियो में वे मंच से मंत्री एके शर्मा के स्वागत के दौरान गाना “मेरे घर सरकार आए हैं” पेश करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, एनबीटी ऑनलाइन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
मंत्री एके शर्मा मऊ में आयोजित वृहद रोजगार महोत्सव में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत के गांधी खेल मैदान में हुआ। इस अवसर पर कंपनियों की ओर से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन कर मंत्री ने अभ्यर्थियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेले से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और वे अपने परिवार के भरण-पोषण में सक्षम होंगे। कार्यक्रम में भाजपा नेता राष्ट्र कुंवर सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह शुभम, वरिष्ठ वकील अनिल कुमार मिश्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
एसडीएम राजेश अग्रवाल कौन हैं?
राजेश अग्रवाल वर्तमान में मधुबन तहसील के एसडीएम पद पर तैनात हैं। पिछले साल उनकी नियुक्ति हुई थी और उसके बाद वे कई मामलों में सक्रिय भूमिका निभाते दिखाई दिए। एक जमीन विवाद के दौरान हाथों में लाठी लेकर कार्रवाई करते उनका वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। अब मंत्री स्वागत के अवसर पर गाना गाने के वीडियो ने उन्हें फिर चर्चा में ला दिया है।
वायरल वीडियो और प्रतिक्रिया
कार्यक्रम में एसडीएम राजेश अग्रवाल ने मंत्री और अतिथियों का स्वागत करते हुए गीत पेश किया, जिसे अभ्यर्थियों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है। वहीं, वृहद रोजगार मेले के आयोजन को लेकर विपक्षी दल भी सवाल उठा रहे हैं।
रोजगार मेले में भागीदारी
गांधी मैदान में आयोजित इस रोजगार मेले में देशभर की 16 कंपनियों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। मंत्री एके शर्मा की सक्रियता और सरकारी अधिकारी के मंचीय प्रदर्शन ने क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है।