
महोबा। जिले में जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर उठे विवाद के बीच महोबा डीएम गजल भारद्वाज ने प्रशासन का पक्ष स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पूरी तरह पारदर्शी है और सड़कों की रिस्टोरेशन पर तेजी से काम हो रहा है।
डीएम ने बताया कि जिले में 344 गांवों में 3224 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें अब तक 3205 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। साथ ही 1,12,032 घरों में पानी की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है। पाइपलाइन बिछाने के दौरान 1131 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें से 1118 किलोमीटर सड़कों का रिस्टोरेशन पूरा हो चुका है। चरखारी क्षेत्र में 717 किलोमीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें से 706 किलोमीटर का कार्य पूर्ण हो चुका है।
डीएम ने कहा कि सड़क रिस्टोरेशन का थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन संस्था “सेंसिस” के माध्यम से कराया गया। उन्होंने ग्राम प्रधानों की बैठक में भी इस संबंध में जानकारी साझा की और कार्यदायी संस्था को बाकी कार्य तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए।
इससे पहले, चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने जल जीवन मिशन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए जलशक्ति मंत्री का काफिला रोक दिया था। मंत्री और विधायक कलेक्ट्रेट पहुंचे और करीब एक घंटे की बैठक के बाद मामला शांत हुआ।
कौन हैं गजल भारद्वाज?
गजल भारद्वाज 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2015 में ऑल इंडिया 40वीं रैंक हासिल की थी और यूपी कैडर में कार्यरत हैं। मूल रूप से रुड़की (उत्तराखंड) की रहने वाली गजल भारद्वाज ने पंतनगर की जीबी पंत कृषि एवं टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। महोबा से पहले उन्होंने रामपुर और गोंडा में सीडीओ, सहारनपुर में नगर आयुक्त और ललितपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया।
डीएम गजल भारद्वाज सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचाने में लगातार सक्रिय रहती हैं।