Saturday, January 31

सुनेत्रा पवार बनेंगी महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम! विधायक दल की बैठक आज, पढ़िए लाइव अपडेट्स

मुंबई/बारामती: दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र की महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री पद संभालने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। शनिवार शाम उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है। ऐसा होने पर वे राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी।

This slideshow requires JavaScript.

आज विधानभवन में एनसीपी (एपी) विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। सूत्रों के अनुसार सुनेत्रा पवार का नाम इस पद के लिए तय माना जा रहा है।

बैठक और प्रक्रिया:
एनसीपी (एपी) के महाराष्ट्र अध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इसमें सभी विधायक शामिल होंगे और सुनेत्रा पवार से चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उसके बाद उपमुख्यमंत्री पद के लिए नाम मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

सुनेत्रा पवार देर रात मुंबई स्थित आवास पर पहुंचीं। अजित पवार के आवास के बाहर फिलहाल सन्नाटा है।

नेताओं की प्रतिक्रियाएँ:
एनसीपी (एपी) के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने कहा, “कई नेताओं का मानना है कि यह जिम्मेदारी सुनेत्रा पवार को दी जानी चाहिए। अंतिम फैसला बैठक में होगा। बैठक में सर्वसम्मति बनते ही उसी दिन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है।”

पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और धनंजय मुंडे भी बैठकों में शामिल थे। हालांकि दुख और शोक की स्थिति व कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई।

एनसीपी के विलय पर चर्चा:
दोनों एनसीपी गुटों के विलय की प्रक्रिया भी चर्चा में रही। पार्टी नेता एकनाथ खडसे ने बताया कि अजित पवार और शरद पवार के बीच विलय की बातचीत अंतिम दौर में थी। पुणे और पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका चुनावों में दोनों गुटों ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था। अजित पवार की इच्छा थी कि दोनों गुटों का विलय हो। एनसीपी (एसपी) नेता राजेश टोपे ने भी इसे सही बताया।

दिवंगत अजित पवार के आकस्मिक निधन ने इस विलय प्रक्रिया को प्रभावित किया है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता इसे आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय हैं।

 

Leave a Reply