
सोनभद्र।
कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में सोनभद्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर भोला प्रसाद जायसवाल की करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत गठित विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा की गई। इससे पहले पुलिस वाराणसी में आरोपी की 28.50 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी जब्त कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमा संख्या 1191/2025 में नामजद आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल, निवासी वाराणसी, के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के अंतर्गत विधिक प्रक्रिया पूरी की गई। न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद वाराणसी जिले के मड़ौली, भरलाई और जगदीशपुर क्षेत्रों में स्थित उसकी संपत्तियों को कुर्क किया गया।
कुर्क की गई संपत्तियों में 7 आवासीय मकान और भूमि शामिल हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4.55 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा आरोपी के चार वाहन—फॉर्च्यूनर कार, हुंडई i20, एक्टिवा और वेस्पा स्कूटर—भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 51.16 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही विभिन्न बैंक खातों में जमा 70.99 लाख रुपये की राशि को भी फ्रीज कर दिया गया है।
यह पूरी कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोडीन कफ सिरप जैसी नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों और अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।