
बॉलीवुड और टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत दुबई से भारत लौट आई हैं और सना खान के शो ‘रौनक-ए-रमजान’ का हिस्सा बनीं। पपाराजी से बातचीत के दौरान राखी ने खुलासा किया कि वह जकात के नाम पर कई लोगों को उमराह भेजती हैं और पांच वक्त की नमाज नियमित रूप से पढ़ती हैं।
राखी सावंत का धार्मिक रूटीन
राखी ने बताया, “अगर एक महीना रोजा रखा जाए तो अंदर की सारी बीमारियां भी निकल जाती हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि दुबई में रहते हुए वह गरीब और लोअर क्लास के लोगों को उमराह भेजती रहती हैं, जिन्हें खुद नहीं अफोर्ड कर सकते। इस साल उन्होंने अब तक 21 लोगों को उमराह भेजा है।
मुफ्ती अनस को रात 2 बजे भेजती हैं मैसेज
शो में सना खान ने बताया कि राखी फातिमा अपने इस्लामिक रूटीन के लिए रात 2 बजे भी उन्हें मैसेज करती हैं और सुझाव लेती हैं कि क्या पढ़ा जाए या क्या किया जाए। मुफ्ती अनस ने भी कहा कि राखी के सवालों का जवाब देना पड़ता है।
राखी सावंत का धर्म परिवर्तन और नाम फातिमा
बता दें कि राखी जन्म से ईसाई हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर नाम फातिमा रख लिया था। पिछले विवादों के कारण उनका पति आदिल खान दुर्रानी जेल भी गया था।
अब मीडिया और शो का हिस्सा
राखी सावंत अब टिकटॉक और ब्रांड एंडोर्समेंट से अपनी लाइफ चला रही हैं। उनका सना खान के शो में रूटीन और धार्मिक अनुशासन दिखेगा, जिसमें फैंस को उनकी डेडिकेशन और भक्ति का अंदाज़ देखने को मिलेगा।