
कलर्स के आने वाले रियलिटी शो ‘द 50’ का नया प्रोमो रिलीज हो गया है। शो में 50 सेलेब्रिटीज़ भाग लेंगी और प्रोमो में झगड़ा, बहस और टॉक्सिक ड्रामा की झलक साफ दिखाई दे रही है।
रजत-दिग्विजय का विवाद
प्रोमो में रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच तीखी बहस देखी गई। दिग्विजय ने रजत के व्यवहार पर सवाल उठाया और पूछा कि जब बाकी लोग गाली दे रहे थे, तब वह चुप क्यों रहे। यह सुनते ही रजत गुस्से में दिग्विजय को पकड़ लेते हैं। बाकी कंटेस्टेंट्स बीच-बचाव के लिए दौड़ते नजर आते हैं।
सपना चौधरी का टॉक्सिक टकराव
प्रोमो में सपना चौधरी और अदनान शेख के बीच भी झगड़ा दिखाई दे रहा है। सपना ने गुस्से में अदनान को चेतावनी दी कि वह किसी भी तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगी। वहीं, निक्की तंबोली और अरबाज पटेल के बीच भी बहस होती नजर आती है, जिसमें निक्की उन्हें और आक्रामक होने की सलाह देती हैं।
करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज की नोकझोंक
एक अन्य क्लिप में टेलीविजन स्टार करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच टास्क के दौरान बहस होती है। करण ने गुस्से में कहा, “अगली बार अगर तुमने बीच में आने की कोशिश की तो मैं तुम्हारी हड्डियां तोड़ दूंगा।”
शो में सरप्राइज और ‘द लायन’ की रहस्य
प्रोमो में बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया को परफॉर्म करते हुए देखा गया। वहीं, शो के सीक्रेट ‘द लायन’ को लेकर भी फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है। फराह खान और अजय देवगन के प्रमोशनल वीडियो आने के बाद अटकलें तेज हो गई हैं।
प्रीमियर
‘द 50’ का प्रीमियर 1 फरवरी को जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे होगा।