
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को नारायणपुर जिले का दौरा कर सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने आईटीबीटी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, बीएसएफ, डीआरजी और सीएएफ़ के जवानों एवं अधिकारियों से बातचीत की और उनके अदम्य साहस की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने जवानों के साथ रात्रि भोजन भी किया और उन्हें अपने हाथों से खाना परोसा। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि बस्तर के कई इलाके माओवाद आतंक के चलते विकास की मुख्यधारा से अलग-थलग पड़े थे, लेकिन सुरक्षा बलों के शौर्य और पराक्रम के कारण अब यहां शांति और सुरक्षा का माहौल स्थापित हुआ है।
जवानों ने भी मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और अपनी चिंताओं और सुझावों को बताया। सीएम ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके कल्याण और सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है।
वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प को साकार करने में पूरी दृढ़ता दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब बम और गोलियों की आवाज की जगह गांवों में बच्चों की कक्षा और मांदर की थाप सुनाई दे रही है।
ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा कैम्प स्थापित किए हैं। केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं।