Saturday, January 31

बेबिका धुर्वे का दावा: एल्विश यादव दुबई में बैन, पंगा लेने पर पूरी जिंदगी हो सकती है बर्बाद

 

This slideshow requires JavaScript.

रियलिटी शो The 50 की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एल्विश यादव दुबई में बैन हैं और अगर कोई उनसे पंगा लेता है तो उनकी पूरी जिंदगी प्रभावित हो सकती है।

 

एल्विश और बेबिका का विवाद

बेबिका और एल्विश की दोस्ती-दुश्मनी की शुरुआत बिग बॉस OTT 2 से हुई थी। The 50 में शो की शूटिंग शुरू होने से पहले बेबिका ने इंटरव्यू में कहा, “टॉक्सिक है इनके फैंस और ये खुद भी। मैं हमेशा टॉक्सिकिटी से दूर रहती हूं।” उन्होंने साफ किया कि उनके सर्कल में लोग हमेशा इज्जतदार और प्रोफेशनल रहते हैं।

 

कानूनी चेतावनी

बेबिका ने आगे कहा, “मैं दुबई की लीगल रेसिडेंट हूं। मुझसे पंगा मत लेना, तुम्हारी पूरी लाइफ बर्बाद हो जाएगी। दुबई के वकीलों के हिसाब से चलती हूं, तुम्हारी बैंड बज जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि एल्विश दुबई में बैन हैं और उनकी हरकतों की वजह से उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

 

शो के पहले दिन की हलचल

The 50 में पहले दिन सभी 50 कंटेस्टेंट्स को गेम के रूल्स समझाए गए और टास्क कराए गए। मुंबई के मलाड-मालवानी में शूटिंग के दौरान गेस्ट सिंगर हिमेश रेशमिया पहुंचे। टास्क के दौरान करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच झगड़ा हुआ और रजत दलाल को चोट लगी। 10 कैप्टन बनाए गए, जबकि लवकेश कटारिया एलिमिनेट हो गए।

 

कंटेस्टेंट्स की लंबी सूची

करण पटेल, मिस्टर फैजू, दिव्या अग्रवाल, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, शाइनी दोशी, दुष्यंत कुकरेजा, रिद्धी डोगरा, शिव ठाकरे, नीलम गिरी, चाहत पांडे, हामिद बार्कजी, डिंपल सिंह, मैक्स्टर्न, सुमायरा शेख, लवकेश कटारिया, सीवेट तोमर, नेहल चुडासमा, कृष्णा श्रॉफ, सपना चौधरी, निक्की तंबोली, अरबाज पटेल, वंशज सिंह, प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, अर्चना गौतम, बेबिका धुर्वे, रजत दलाल, जान्हवी किल्लेकर, युंग सैमी, अदनान शेख, लक्ष्य कौशिक, अर्चित कौशिक, दिग्विजय राठी, नतालिया, खानजादी, फैज बलोच, रचित रोझा, सिद्धार्थ भारद्वाज, डिनो जेम्स, आर्या जाधो, सौरभ घड़गे, मनीषा रानी, आरूष चावला, रिद्धिमा पंडित और श्रुतिका अर्जुन शामिल हैं।

 

Leave a Reply