Saturday, January 31

रणथंभौर में बाघिन रिद्धि और शावकों की अठखेलियों से रोमांचित हुईं एकता कपूर

सवाई माधोपुर: छोटे पर्दे की ‘क्वीन’ और मशहूर फिल्म निर्माता एकता कपूर ने शुक्रवार शाम रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन नंबर-4 में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्हें बाघिन रिद्धि और उसके नन्हे शावकों की अठखेलियां देखने को मिलीं। इस मनोरम दृश्य को एकता ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया।

This slideshow requires JavaScript.

जोन नंबर-4 में हुआरिद्धिका दीदार
एकता कपूर अपने दोस्तों और परिवार के साथ सवाई माधोपुर के लग्जरी होटल नाहरगढ़ में ठहरी हुई थीं। सफारी के दौरान खुली जिप्सी में सवार होकर उन्होंने जोन नंबर-4 का भ्रमण किया। किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्हें बाघिन रिद्धि अपने शावकों के साथ खेलते हुए नजर आई। इस नजारे को देखकर एकता कपूर बेहद रोमांचित हुईं।

मोबाइल में कैद किए यादगार पल
अक्सर शूटिंग और स्क्रिप्ट में व्यस्त रहने वाली एकता ने इस दौरान एक आम पर्यटक की तरह जंगल की खूबसूरती का आनंद लिया। उन्होंने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और बाघों की कई तस्वीरें और वीडियो क्लिक किए। साथ ही रणथंभौर की घनी हरियाली, अरावली पहाड़ियों और प्राकृतिक सुंदरता की भी जमकर तारीफ की।

काम से ब्रेक और राजस्थान प्रेम
बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से लेकर हाल ही में लॉन्च हुए ‘नागिन’ के नए सीजन तक, एकता कपूर ने हमेशा मनोरंजन जगत को नई दिशा दी है। अपने भाई तुषार कपूर और पिता जितेंद्र की तरह उन्हें भी राजस्थान की संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य बेहद पसंद है। रणथंभौर में टाइगर सफारी करने वाले सेलिब्रिटीज की लंबी सूची में अब एकता कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। उनकी इस सफारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 

Leave a Reply