
हल्द्वानी, 18 नवंबर। उत्तराखंड के शांत माने जाने वाले हल्द्वानी शहर का साम्प्रदायिक सौहार्द रविवार देर शाम अचानक तनाव में बदल गया। बरेली रोड स्थित उजाला नगर के उजालेश्वर मंदिर के पास पशु का कटा सिर मिलने की सूचना फैलते ही माहौल गरमा गया। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो गई और दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। भारी पथराव, तोड़फोड़ और नारेबाजी के बीच पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
सीसीटीवी ने खोला राज—कुत्ते ने मंदिर के पास फेंका था कटा सिर
हंगामे के बाद पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो सच सामने आया। जांच में पता चला कि मंदिर के पास मिला कटा सिर किसी व्यक्ति द्वारा नहीं, बल्कि एक कुत्ते द्वारा वहां फेंका गया था। गलतफहमी और अफवाह ने शहर को अशांति के मुहाने पर ला खड़ा किया, जिससे कई निर्दोष लोग हिंसा की चपेट में आ गए और दुकानों में नुकसान हुआ।
दोनों पक्षों की भीड़ आमने-सामने, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सूचना फैलते ही हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए और पीली कोठी से उजाला नगर तक कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई। दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में जमा होने लगे। दोनों ओर से नारेबाजी और पथराव की स्थिति पैदा हो गई।
बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और हालात को काबू में लाया। एहतियातन बरेली रोड से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया और संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
50 अज्ञात पर मुकदमा, 7 लोग गिरफ्तार
स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
- 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर में अशांति फैलाने, तोड़फोड़ करने और सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
- 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- शहर में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।
हल्द्वानी पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और कहा है कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो।