Tuesday, November 18

उमर अंसारी का दिल्ली रिसेप्शन: इकरा हसन, प्रिया सरोज, कपिल सिब्बल से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक—कौन-कौन पहुंचा कार्यक्रम में

दिल्ली/गाजीपुर, 18 नवंबर। दिवंगत बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने 15 नवंबर को दिल्ली के अशोक लॉन में बेहद सादगी से निकाह किया। इसके दो दिन बाद राजधानी दिल्ली में ही 17 नवंबर को उनका भव्य रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसमें राजनीति, न्यायपालिका और सामाजिक जगत से कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।

कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत

उमर अंसारी के रिसेप्शन में देश की कई प्रतिष्ठित और जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नाम—

  • पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
  • सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल
  • AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी
  • समाजवादी पार्टी के नेता व सांसद धर्मेंद्र यादव
  • सांसद इकरा हसन
  • कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
  • बसपा की युवा सांसद प्रिया सरोज
  • पूर्व विधायक इरफान सोलंकी
  • शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाबुद्दीन

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय भी रिसेप्शन में शामिल होने पहुंचे।

पिता मुख्तार अंसारी को याद कर भावुक हुए उमर

निकाह के दौरान उमर अंसारी अपने पिता मुख्तार अंसारी को याद कर भावुक हो गए। मंच पर उन्होंने अपनी दुल्हन को पिता की तस्वीर दिखाते हुए उनका आशीर्वाद लिया।
उमर की मां अफशां अंसारी इस समारोह में मौजूद नहीं थीं, क्योंकि उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट और एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।

कौन हैं उमर की दुल्हन फातिमा?

उमर की पत्नी फातिमा गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यापारी मलिक मियां की पोती हैं। दोनों परिवार पहले से एक-दूसरे को जानते हैं।
उमर अंसारी हाल ही में 30 अक्टूबर को कासगंज जेल से रिहा हुए थे, जहां उन्हें मां के कथित फर्जी हस्ताक्षर मामले में बंद किया गया था।

अंसारी परिवार ने मेहमानों का किया स्वागत

रिसेप्शन में आने वाले मेहमानों का स्वागत गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी, और मोहम्मदाबाद के विधायक मन्नू अंसारी ने किया।
सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें विभिन्न राजनीतिक हस्तियों का अंसारी परिवार के साथ मिलना-जुलना देखा जा सकता है।

उमर अंसारी की शादी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।

Leave a Reply