Tuesday, November 18

सोनभद्र खदान हादसा: मृतकों की संख्या हुई 7, परिजनों को 20 लाख की सहायता; DM पर 10 हजार जुर्माना

सोनभद्र, 18 नवंबर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा अब तक सात मजदूरों की जान ले चुका है। शनिवार शाम हुए इस हादसे में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर पड़ा, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। राहत-बचाव अभियान जारी है और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें लगातार मौके पर जुटी हुई हैं।

सोमवार को मलबे से छह और शव निकाले गए। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि जिन मजदूरों के शव बरामद हुए हैं, उनकी पहचान इंद्रजीत (30), संतोष (30), रवींद्र (18), राम खेलावन (32) और कृपाशंकर के रूप में हुई है। इससे पहले रविवार को राजू सिंह (30) का शव बरामद हुआ था।

त्रिस्तरीय जांच के निर्देश
राज्य सरकार ने हादसे की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं। प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने सोमवार को सोनभद्र पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने बताया कि पुलिस, खनन विभाग और जिला प्रशासन—तीनों स्तरों पर जांच कराई जाएगी। अवैध खनन या मानकों की अनदेखी सामने आने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों को मिलेगी 20 लाख की सहायता
सरकार ने मृतकों के परिजनों को करीब 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता विभिन्न मदों के माध्यम से देने का ऐलान किया है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

एनजीटी ने डीएम पर लगाया 10 हजार का जुर्माना
इस बीच, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने सोनभद्र के जिलाधिकारी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट निर्धारित समय पर न सौंपने पर की गई है। एनजीटी ने अप्रैल में एक संयुक्त कमेटी गठित की थी, जिसमें डीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया था। कमेटी को 23 जून तक अवैध खनन, मिडस्ट्रीम माइनिंग और पर्यावरणीय मंजूरी की स्थिति पर रिपोर्ट देनी थी, जिसका पालन न होने पर यह दंड लगाया गया।

जांच जारी, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज
हादसे के बाद खदान संचालित करने वाली ‘कृष्णा माइनिंग वर्क्स’ के मालिक सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। प्रशासन का कहना है कि राहत-बचाव के बाद पूरी घटना की परतें खोली जाएंगी और किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply