
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद राजधानी पटना में जश्न का माहौल है। बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के नेताओं द्वारा लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसने चुनावी हलचल के बीच एक भावनात्मक पल को सामने ला दिया है।
जीत की बधाई देने पिता के गले लगे निशांत
राजनीति से हमेशा दूरी बनाए रखने वाले निशांत कुमार सोमवार को खुद अपने पिता से मिले और बिहार की जनता द्वारा दिए गए जनादेश पर उन्हें बधाई दी। जैसे ही निशांत ने अपने पिता को गले लगाया, नीतीश कुमार के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। दोनों की यह तस्वीर लोगों का दिल जीत रही है।
एक ही रंग के कपड़ों में दिखे पिता-पुत्र
तस्वीर में नीतीश कुमार और निशांत लगभग एक जैसे परिधानों में नजर आए।
- नीतीश कुमार सफेद कुर्ता-पायजामा और नीले रंग की हाफ जैकेट में दिखे।
- वहीं निशांत ने सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ नीले रंग का हाईनेक स्वेटर पहन रखा था।
दोनों का यह लुक और भावनात्मक अभिव्यक्ति सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
निशांत बोले – जनता ने पिता के 20 साल के काम का इनाम दिया
इससे पहले निशांत ने एनडीए की जीत को “जनता का जनादेश” बताते हुए कहा था—
“मैं बिहार की जनता का NDA को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर आए हैं। जनता ने मेरे पिता के 20 साल के काम का इनाम दिया है। मुझे भरोसा है कि वे इस विश्वास को बनाए रखेंगे।”
एनडीए की रिकॉर्ड जीत — 202 सीटें
243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी है।
- बीजेपी – 89 सीट
- जेडीयू – 85 सीट
- लोजपा (रामविलास) – 19 सीट
- हम (सेक्युलर) – 5 सीट
- VIP – 4 सीट
अब 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जहां नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।