Friday, January 30

‘बाइज्जत कहूंगा…’ पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2026: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपनी क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत की बधाई देते हुए इसे ‘इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस’ बताया, जिसके बाद उनके ट्वीट को लोगों ने जमकर आलोचना और मजाक का पात्र बना दिया।

This slideshow requires JavaScript.

शाहबाज शरीफ ने मैच के तुरंत बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20I में जबरदस्त (इलेक्ट्रिफाइंग) परफॉर्मेंस के लिए शाबाश टीम पाकिस्तान। मैं पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और हमारी पूरी टीम के अथक प्रयासों की भी प्रशंसा करता हूं। देश के लिए गर्व का पल है।

सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना
कुछ ही समय में पाकिस्तान के फैंस और क्रिकेट प्रेमियों ने उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ मैच बॉयकॉट करने की खबरों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की B टीम के खिलाफ जीत को ‘जबरदस्त’ बताना उचित नहीं है।

आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीट का पोस्टमार्टम
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भी शाहबाज शरीफ के ट्वीट को जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा:
बाइज्जत बताना चाहूंगायह ऑस्ट्रेलिया की B टीम के खिलाफ एक द्विपक्षीय T20I मैच था। कई प्रमुख खिलाड़ी इसमें शामिल नहीं थे और 170 रन के मैच में केवल 20 रन की जीत को जबरदस्त नहीं कहा जा सकता।

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई स्टार्स नहीं थे
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी बिग बैश लीग फाइनल और अन्य कारणों से पाकिस्तान में नहीं आए थे। मिचेल मार्श के नेतृत्व में टीम पहुंची, लेकिन खुद मार्श देरी से आए और मैच में नहीं खेले। ट्रेविस हेड ने कप्तानी संभाली। पैट कमिंस चोट के कारण अनुपस्थित रहे, जबकि जोस हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवैल, टिम डेविड और नाथन एलिस वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण सीधे श्रीलंका जा रहे हैं।

इस घटना ने पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर हंसी और ट्रोलिंग का तूफान ला दिया और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को अपने ट्वीट के लिए सार्वजनिक रूप से बेइज्जत कर दिया।

 

Leave a Reply