
नई दिल्ली, 30 जनवरी 2026: इस साल टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में आयोजित होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आईसीसी की यादगार लिस्ट में टी20 वर्ल्ड कप के सबसे तेज शतक लगाने वाले पांच बल्लेबाजों का जिक्र किया गया है। इसमें एक ही खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम दो बार शामिल है।
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 47 गेंद
‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मात्र 47 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा। इस पारी में उन्होंने 11 छक्के लगाकर इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थीं। - क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 50 गेंद
दिलचस्प बात यह है कि दूसरा सबसे तेज शतक भी क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक पूरा किया था। यह टूर्नामेंट का पहला शतक भी था। - ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) – 51 गेंद
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने 2012 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 51 गेंदों में शानदार शतक जड़ा। उनकी 123 रनों की पारी लंबे समय तक टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर रही। - रिली रोसौव (दक्षिण अफ्रीका) – 52 गेंद
दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसौव ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ केवल 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वे टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। - अहमद शहजाद (पाकिस्तान) – 58 गेंद
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 58 गेंदों में शतक जमाया। वे पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।
टी20 वर्ल्ड कप की इस लिस्ट से यह स्पष्ट होता है कि तेज़ और आक्रामक बल्लेबाजी ने हमेशा ही टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। इस साल भी अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ट्रेविस हेड और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ी तेज़तर्रार पारियों के लिए मैदान में उतरेंगे।