Saturday, January 31

T20 वर्ल्ड कप इतिहास के 9 आयकॉनिक कारनामे, जिन्हें ICC ने किया यादगार

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2026: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। इसके पहले, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले सभी संस्करणों की कुछ सबसे यादगार और ऐतिहासिक परफॉर्मेंस को साझा किया है, जिन्हें ‘आयकॉनिक’ माना गया है।

This slideshow requires JavaScript.

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और अब तक इसके 9 संस्करण आयोजित हो चुके हैं। इन टूर्नामेंट्स में कई ऐसे पल आए, जिन्हें क्रिकेट फैंस कभी नहीं भूल पाए।

  1. टी20 वर्ल्ड कप 2007 – युवराज सिंह के छह छक्के:
    युवराज सिंह ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की सभी छह गेंदों पर छक्का जड़कर इतिहास रचा। युवराज ने 12 गेंद में फिफ्टी लगाई, जो आज तक टी20 वर्ल्ड कप का सबसे तेज 50 है।
  2. टी20 वर्ल्ड कप 2009 – शाहिद आफरीदी का ऑलराउंड प्रदर्शन:
    शाहिद आफरीदी ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 34 गेंद में 51 रन की पारी खेली और गेंद से 2 विकेट लेकर पाकिस्तान को फाइनल में पहुँचाया। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी ICC ट्रॉफी जीती।
  3. टी20 वर्ल्ड कप 2010 – माइकल हसी की नाबाद पारी:
    सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए हसी ने 24 गेंद में नॉटआउट 60 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल का टिकट दिलाया। अंतिम ओवर में उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाकर जीत सुनिश्चित की।
  4. टी20 वर्ल्ड कप 2012 – सुनील नारायण का मैजिक स्पैल:
    सुनील नारायण ने श्रीलंका के खिलाफ 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में मदद की।
  5. टी20 वर्ल्ड कप 2014 – रंगना हेराथ का कमाल:
    श्रीलंका के रंगना हेराथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 3 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 60 रन पर ऑल आउट हो गई।
  6. टी20 वर्ल्ड कप 2016 – कार्लोस ब्रेथवेट का धमाका:
    फाइनल में ब्रेथवेट ने 4 लगातार गेंदों पर छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को 19 रन की चुनौती को मात दिलाई और टीम को चैंपियन बनाया।
  7. टी20 वर्ल्ड कप 2021 – मिचेल मार्श का करिश्मा:
    फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 77 रन की नाबाद पारी खेलकर मार्श ने ऑस्ट्रेलिया का 14 साल का इंतजार खत्म किया और टीम का पहला टी20 खिताब दिलाया।
  8. टी20 वर्ल्ड कप 2022 – बेन स्टोक्स बने हीरो:
    इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 137 रन पर रोकते हुए और स्टोक्स की नाबाद 52 रनों की पारी से फाइनल जीतकर इतिहास रचा। इंग्लैंड पहले देश बने जिसने व्हाइट-बॉल के दोनों खिताब एक साथ अपने नाम किए।
  9. टी20 वर्ल्ड कप 2024 – विराट कोहली की अंतिम शान:
    टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर भारत को 7 विकेट पर 176 रन तक पहुँचाया। जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। यह कोहली की टी20 इंटरनेशनल करियर की आखिरी पारी थी।

इन ऐतिहासिक परफॉर्मेंस के जरिए ICC ने क्रिकेट फैंस को टी20 वर्ल्ड कप के सुनहरे पलों की याद दिलाई है।

 

Leave a Reply