Saturday, January 31

ऑस्ट्रेलियन ओपन में दोहराया गया इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने लगातार दूसरा मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता

मेलबर्न, 30 जनवरी 2026: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में ओलिविया गादेकी और जॉन पीयर्स की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने इतिहास रच दिया। इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स फाइनल में फ्रांस की क्रिस्टिना मलादेनोविक और मैनुएल गिनार्ड की जोड़ी को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

This slideshow requires JavaScript.

इतिहास में यह उपलब्धि 37 साल में पहली बार किसी जोड़ी ने दोहराई है। साथ ही, किसी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने लगातार दो साल मिक्स्ड डबल्स खिताब जीतने का कारनामा 62 साल बाद किया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें गादेकी और पीयर्स ने पहला सेट 4-6 से हारने के बावजूद दूसरे सेट में शानदार वापसी की और उसे 6-3 से अपने नाम किया। इसके बाद मैच टाईब्रेक में गया।

टाईब्रेक में भी दिखा संघर्ष
रॉड लेवर एरिना में खेले गए टाईब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शक थोड़े मायूस दिखे, जब गादेकी और पीयर्स 5-7 से पिछड़ गए थे। लेकिन इस जोड़ी ने अंत तक हिम्मत नहीं हारी और टाईब्रेक को 10-8 से जीत लिया। अपने दूसरे चैंपियनशिप पॉइंट पर जीत हासिल करते ही स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

इतिहास में पिछली बार ऐसा कब हुआ:
ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में आखिरी बार 1989 में कोई जोड़ी अपने मिक्स्ड डबल्स खिताब का बचाव करने में सफल रही थी, जब याना नोवोत्ना और जिम पुघ ने यह कारनामा किया था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी के लिए यह उपलब्धि मार्ग्रेट कोर्ट और केन फ्लेचर ने 62 साल पहले हासिल की थी।

 

Leave a Reply