Friday, January 30

दिल्ली में बुजुर्ग महिला की मौत हिट एंड रन का मामला निकला

शाहदरा, नई दिल्ली: राजधानी के विवेक विहार इलाके में 25 जनवरी 2026 की देर शाम एक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत को शुरू में सामान्य गिरने का मामला माना गया, लेकिन अब यह हिट एंड रन केस के रूप में सामने आया है।

This slideshow requires JavaScript.

झिलमिल कॉलोनी में रहने वाली उमा घरेलू सहायिका थीं। घटना के दौरान बाइक सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मारी। गंभीर हालत को देखते हुए युवकों ने महिला को ई-रिक्शे से पहले ईएसआई अस्पताल और फिर जीटीबी अस्पताल रेफर किया। 28 जनवरी को महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हालांकि महिला के परिजन और अस्पताल कर्मचारियों ने इसे सामान्य दुर्घटना माना, लेकिन पास ही कॉफी स्टॉल चलाने वाले कृष सागर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बाइक पर दो सवार युवकों को तेज रफ्तार में महिला को टक्कर मारते हुए देखा। भीड़ के दबाव में युवकों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इसके बाद मौके से फरार हो गए।

विवेक विहार पुलिस ने चश्मदीद के बयान के आधार पर आरोपी बाइक सवारों के खिलाफ धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनना) BNS के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य गवाहों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

साइबर ठगी का नया मामला, फ्रैंचाइजी देने के नाम पर लाखों की ठगी

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। 46 वर्षीय पीड़ित ने 15 मार्च 2025 को ऑनलाइन एक फ्रैंचाइजी फॉर्म भरा। इसके बाद विशाल तिवारी और अविनाश कुमार ने खुद को Tata 1MG का कर्मचारी बताकर पीड़ित को विश्वास में लिया।

ठगों ने आधिकारिक दिखने वाली ईमेल आईडी (care@tatalnigstockiststore.com) से दस्तावेज भेजे और 55 हजार रुपये ‘सिक्योरिटी डिपॉजिट’ के नाम पर ले लिए। बाद में 1,53,800 रुपये और मांगने लगे।

संदेह होने पर पीड़ित ने कंपनी के गुड़गांव मुख्यालय जाकर पूछताछ की, जहां पता चला कि कोई ऐसी फ्रैंचाइजी योजना नहीं चल रही थी और आरोपी धोखाधड़ी कर रहे थे। अब साइबर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

Leave a Reply