Friday, January 30

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का बड़ा एक्शन, हत्या के आरोपी को एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मौजपुर इलाके में 23 जनवरी को कैफे में गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी मोइन कुरैशी (24) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हत्या करने के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर अपनी वारदात कबूली थी।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के पैर में एनकाउंटर के दौरान गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मौजपुर में रेड के दौरान हुआ एनकाउंटर

स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी आज तिमारपुर के पास आएगा। टीम ने इलाके में ट्रैप लगाया। जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी के पैर में लगी और उसे दबोच लिया गया।

हत्या की वजह: थप्पड़ का बदला

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 23 जनवरी की रात कैफे में फज्जी उर्फ फैजान (24) की हत्या की थी। उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो में बताया कि हत्या का कारण पिछले कुछ सालों में उसे मारा गया थप्पड़ था। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि हत्या किसी और से संबंधित नहीं थी, बल्कि यह निजी बदले की वारदात थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आज दोपहर एक बजे प्रेसवार्ता में घटना की विस्तार से जानकारी देने की बात कही गई है।

 

Leave a Reply