Friday, January 30

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने सफेद सूट में दिखाया सादगी और खूबसूरती का कमाल

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की 20 साल की बेटी राशा थडानी भी अपने स्टाइल और शालीन अंदाज के लिए फैंस का ध्यान खींच रही हैं। हाल ही में उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उन्होंने सफेद सूट पहना और साथ में मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा, जिसमें वे बेहद प्यारी और एलिगेंट नजर आईं।

 

सादगी में छुपा स्टाइल:

राशा का वाइट सूट बेहद सिंपल है, लेकिन सफेद रंग की सादगी उसे क्लासी और शांति भरा लुक देती है। ऐसे कपड़े हर मौके के लिए परफेक्ट रहते हैं और कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते।

 

सिल्वर कढ़ाई से बढ़ा ग्लैमर:

सूट की नेकलाइन और स्लीव्स तो दिख नहीं रही थीं, लेकिन कुर्ते पर की गई सिल्वर कढ़ाई लुक को खास बना रही थी। जिग-जैग डिजाइन और फूल-पत्तियों वाले पैटर्न ने सूट में शाइन और डिटेलिंग बढ़ा दी।

 

प्लाजो और दुपट्टा:

राशा ने वाइट प्लाजो पहना, जो लुक को मॉडर्न और आरामदायक बनाता है। साथ में सिल्वर टोन वाली कढ़ाई वाला दुपट्टा शोल्डर पर कैरी कर लुक में देसी वॉल्यूम और एलिगेंस जोड़ता है।

 

जूलरी टिप्स:

 

सिल्वर या ऑक्सिडाइज्ड जूलरी से लुक एलिगेंट बनेगा।

वाइट पर्ल जूलरी रॉयल टच देगी।

हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स या झुमके वाइट सूट के साथ शानदार लगते हैं।

लुक में क्लासीनेस जोड़ने के लिए हाथ में घड़ी पहन सकते हैं।

 

सूट लुक को और स्टाइलिश बनाना:

 

कुर्ते की लेंथ लंबी की बजाय शॉर्ट रखें।

बिना बाजू वाला कुर्ता या जींस के साथ पहनें।

दुपट्टे की जगह स्टॉल इस्तेमाल कर सकते हैं।

मेकअप, जूलरी और हेयरस्टाइल से लुक को पूरा करें।

 

राशा थडानी ने साबित कर दिया कि सादे कपड़े पहनकर भी खूबसूरत और स्टाइलिश लुक तैयार किया जा सकता है।

 

Leave a Reply