
नई दिल्ली। महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और टूर्नामेंट का वेन्यू तथा पूरा शेड्यूल 26 नवंबर को घोषित होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि 27 नवंबर को दिल्ली में WPL का मेगा ऑक्शन होने वाला है, उससे पहले ही गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सभी फैसले पक्के कर दिए जाएंगे।
7 जनवरी से हो सकता है WPL 2026 का आगाज़
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, आगामी WPL सीजन 2026 की शुरुआत 7 जनवरी से होने की संभावना है, जबकि 3 फरवरी को फाइनल मैच खेला जा सकता है।
इस बार टूर्नामेंट दो वेन्यू पर आयोजित किए जाने की संभावना जताई गई है—
- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
- कोटंबी स्टेडियम, वडोदरा
गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इन दोनों स्थलों पर मुहर लग सकती है।
WPL इतिहास में मुंबई इंडियंस का दबदबा
- WPL 2025 का खिताब मुंबई इंडियंस (MI) ने जीता था।
- फाइनल में MI ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।
- MI दो बार चैंपियन रह चुकी है—पहला डेब्यू सीजन और उसके बाद 2025।
- WPL 2024 के फाइनल में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर खिताब जीता था।
नीलामी में यूपी वॉरियर्स के पास सबसे बड़ा पर्स
आगामी मेगा ऑक्शन में किस टीम के पास कितना धन है, इस पर भी नजरें टिकी हैं।
सबसे अधिक पर्स यूपी वॉरियर्स के पास है—
- UP Warriors: ₹14.5 करोड़
- Gujarat Giants: ₹9 करोड़
- RCB: ₹6.15 करोड़
- Mumbai Indians: ₹5.75 करोड़
- Delhi Capitals: ₹5.7 करोड़ (मेग लैनिंग को रिलीज़ करने के बाद)
नीलामी में यूपी वॉरियर्स की मजबूत रणनीति की उम्मीद की जा रही है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम को नए सिरे से तैयार करने के मूड में दिख रही है।