Friday, January 30

परिणीति चोपड़ा और साइना नेहवाल की दोस्ती में नहीं थी कोई दरार, बायोपिक के बाद किया अनफॉलो

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

बैडमिंटन की दिग्गज साइना नेहवाल पर बनी बायोपिक ‘साइना’ में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उनका किरदार निभाया था। फिल्म रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा खूब हुई कि परिणीति ने साइना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। दोनों ने एक-दूसरे को फॉलो नहीं किया है, जिससे उनके बीच दोस्ती में दरार की अटकलें लगीं।

 

हाल ही में साइना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। सुभोजित घोष के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके और परिणीति के बीच कभी कोई मनमुटाव नहीं हुआ। उनका संबंध केवल फिल्म तक सीमित था और इसके आगे कुछ नहीं था।

 

साइना ने कहा, “दरअसल, मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया। मेरी लाइफ ट्रेनिंग, टूर्नामेंट्स और इवेंट्स से इतनी बिजी रहती है कि इस चीज़ पर ध्यान ही नहीं गया। जितनी भी बातें हुईं, हम दोस्त नहीं बने। मैं केवल प्रोफेशनल तरीके से बताती रही कि मैंने अपने जीवन में क्या किया है।”

 

उन्होंने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी तरह प्रोफेशनल काम के लिए थी। ट्रेनिंग और अन्य जिम्मेदारियों के कारण वे परिणीति के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाई थीं। कभी डिनर या लंच पर भी नहीं गईं। “2-3 हफ्ते में केवल 1-2 घंटे मिलते थे, डायरेक्टर भी साथ में होते थे। इतना समय नहीं था कि दोस्ती हो सके।”

 

‘साइना’ बायोपिक के बारे में:

साल 2021 में रिलीज़ हुई यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म साइना नेहवाल के संघर्ष और सफ़लता की कहानी बताती है। परिणीति चोपड़ा के अलावा फिल्म में मानव कौल, एशान नकवी और मेघना मलिक ने भी भूमिका निभाई। अमोले गुप्ते के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे साइना ने हरियाणा से शुरुआत करते हुए कोच के साथ हैदराबाद में ट्रेनिंग की और मेहनत के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की। साइना विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।

Leave a Reply