Friday, January 30

‘द केरल स्टोरी 2’ टीज़र हुआ रिलीज़: धर्मांतरण और लड़कियों की लड़ाई पर फोकस

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसने पहले ही झकझोर देने वाली झलक के साथ दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। फिल्म के पहले पोस्टर ने ही कई सवाल खड़े कर दिए थे, और अब इसका टीज़र भी काफी चर्चा में है।

 

टीज़र में डर, गुस्सा और सच्चाई के हर फ्रेम को बड़ी बारीकी से पेश किया गया है। नेशनल अवार्ड विजेता कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन हिंदू लड़कियों की दर्दनाक कहानी बताती है, जिनके किरदार उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया ने निभाए हैं। कहानी में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद उनकी जिंदगी कैसे एक खौफनाक मोड़ लेती है, जहां धीरे-धीरे धार्मिक धर्मांतरण का एक सोचा-समझा एजेंडा सामने आता है।

 

टीज़र में यह साफ दिखाया गया है कि कैसे प्यार को हथियार बनाया जाता है, पहचान छीनी जाती है और आस्था को जंग का मैदान बना दिया जाता है। हर दृश्य तनावपूर्ण और डरावना है, जो दर्शकों के शरीर में सिहरन पैदा कर देता है।

 

फिल्म का संदेश:

‘द केरल स्टोरी 2’ केवल दर्द और पीड़ा की कहानी नहीं है। इस बार लड़कियां हालात की खामोश शिकार बनकर नहीं रहतीं। धोखे और नियंत्रण के खिलाफ ये महिलाएं खड़ी होती हैं, आवाज उठाती हैं और पूरी ताकत से पलटकर जवाब देती हैं। टीज़र के साथ गूंजता नारा भी यही दर्शाता है: ‘अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे!’

 

रिलीज़ डेट:

‘द केरल स्टोरी’ की जबरदस्त सफलता के बाद इसका सीक्वल और भी तीव्र और गहराई से भरा है। फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है, जबकि आशीष ए. शाह ने सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले इसे को-प्रोड्यूस किया है। कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी 2’ 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Leave a Reply