
भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिंदगी में सफलता और स्टारडम के साथ-साथ असफलताओं का दौर भी आया। साल 1990 में एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने खुलासा किया था कि एक बार नशे में धुत होकर सुबह 3 बजे वे अपने घर की छत पर पहुंचे और जोर-जोर से भगवान पर चिल्लाने लगे। इस दौरान उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया और स्टाफ को लगा कि वे पागल हो गए हैं।
सात फिल्में फ्लॉप होने पर हुआ हादसा
राजेश खन्ना ने बताया, “एक के बाद एक सात फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं। बारिश हो रही थी, घना अंधेरा था और मैं अपनी छत पर अकेला था। मैंने आपा खो दिया और चिल्लाया, ‘परवरदिगार, हम गरीबों का इतना सख्त इम्तिहान ना ले कि हम तेरे वजूद को इनकार कर दें।’”
डिंपल और स्टाफ का डर
राजेश ने आगे कहा, “डिंपल और मेरा स्टाफ दौड़ता हुआ आया। उन्हें लगा कि मैं पागल हो गया हूं। असल में, सफलता ने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैं असफलता को सहन नहीं कर पाया।”
राजेश-डिंपल की शादी और अलगाव
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने 1973 में शादी की थी। उस समय राजेश 31 साल के थे और डिंपल सिर्फ 16 साल की। शादी के बाद डिंपल ने फिल्मी करियर को स्थगित कर दिया और घर संभालने लगीं। दोनों की दो बेटियाँ हुईं, लेकिन 9 साल बाद उनका रिश्ता टूट गया। डिंपल अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गईं। राजेश खन्ना के स्टारडम में गिरावट और फिल्मों के फ्लॉप होने से उनकी शराब की लत बढ़ी, और यही कारण रहा कि उनका विवाह टूट गया।
टीना मुनीम संग अफेयर, तलाक नहीं हुआ
राजेश खन्ना के डिंपल से अलग होने के बाद उनका नाम टीना मुनीम के साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि, दोनों का तलाक औपचारिक रूप से नहीं हुआ।
राजेश खन्ना का निधन 2012 में हुआ। उनके अंतिम संस्कार में करीब 10 लाख लोग शामिल हुए थे।