Friday, January 30

‘अक्षय कुमार बिजनेसमैन पहले हैं, एक्टर बाद में’, फिल्ममेकर बोले- फीस बढ़ाई, पैसे नहीं लौटाए

 

This slideshow requires JavaScript.

 

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार को लेकर फिल्ममेकर शैलेंद्र सिंह ने हाल ही में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अक्षय पहले बिजनेसमैन हैं और बाद में एक्टर की तरह सोचते हैं। उनका कहना है कि वे पैसे कमाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं और धीरे-धीरे अपनी फीस बढ़ाते रहते हैं।

 

‘8 × 10 तस्वीर’ का अनुभव

शैलेंद्र सिंह ने 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘8 × 10 तस्वीर’ के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, “शूटिंग मुन्नार में होनी थी, लेकिन अक्षय कुमार के व्यस्त शेड्यूल की वजह से हमें कई अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ा – मुन्नार से कैलगरी, फिर केप टाउन और अन्य लोकेशन्स। फिल्म का बजट 30-35 करोड़ रुपये था, लेकिन बाद में यह काफी बढ़ गया। फिल्म देखने सिनेमाघरों में कोई नहीं आया। मैंने उनसे कहा कि ‘भाई, तुम्हारी फिल्म देखने कोई नहीं आया। तुम्हें भी कुछ जिम्मेदारी लेनी होगी।’ अक्षय ने कोई पैसा लौटाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद मैंने फिल्ममेकिंग करना बंद कर दिया।”

 

फीस बढ़ाने का तरीका

शैलेंद्र ने कहा कि अक्षय शुरुआत धीरे-धीरे करते हैं और फिर अपनी फीस क्रमशः बढ़ाते हैं। उन्होंने बताया, “15 करोड़ रुपये 21 करोड़, फिर 27 करोड़ और फिर उनके लकी नंबर 9 की वजह से 36 करोड़ रुपये तक बढ़ जाते हैं। उन्हें पता है कि वे क्या कर रहे हैं। वे पहले बिजनेसमैन हैं, फिर एक्टर।”

 

एनिमेटेड फिल्म ‘जंबो’ में फीस का खुलासा

शैलेंद्र ने बताया कि उन्होंने अक्षय को एनिमेटेड फिल्म ‘जंबो’ के टाइटल सॉन्ग के लिए उनकी प्रेजेंस के बदले 9 करोड़ रुपये दिए थे।

 

अक्षय कुमार की प्रतिक्रिया

इसके जवाब में अक्षय कुमार ने रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में कहा था, “अगर मैंने पैसा कमाया है, तो मैंने किसी को लूटा नहीं है। मैंने इसे मेहनत करके कमाया है। आठ साल से मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यक्ति रहा हूं। जीवन में पैसा जरूरी है, लेकिन आपको व्यावहारिक होना चाहिए।”

 

Leave a Reply