
बॉलीवुड के एक समय के सुपरस्टार गोविंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 62 वर्षीय एक्टर उत्तर प्रदेश में एक साधारण हुंडई ऑरा टैक्सी में बैठे नजर आए। इस टैक्सी पर साफ लिखा था – ‘भारत सरकार’। वीडियो को देख लोग हैरान हैं और उनके लिए अबतक के लग्जरी जीवन और आज की साधारण सफर की तुलना कर रहे हैं।
कभी मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू, अब सामान्य टैक्सी
90 और 2000 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड के नंबर वन एक्टर्स में शामिल थे। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर राज करती थीं और वो महंगी कारों में सफर करते थे। लेकिन समय के साथ उन्हें लीड रोल्स मिलना कम हो गया। अब उन्हें स्टेज शो, आर्केस्ट्रा, शादी-बर्थडे जैसे प्रोग्राम्स में प्रदर्शन करते देखा जा रहा है। इस वीडियो में उन्हें साधारण टैक्सी में सफर करते देख लोग उनके ‘पतन’ पर हैरान हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने गोविंदा के इस सफर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, “इतने बड़े स्टार का इतना तगड़ा डाउनफॉल कैसे आ सकता है? कभी Mercedes और BMW से उतरते नहीं थे और अब Aura टैक्सी में।” वहीं, कुछ फैंस ने उनका बचाव किया और कहा, “कोई नहीं, सबका समय होता है, फिर लौट आएगा।”
गोविंदा-सुनीता के तलाक की चर्चा
पिछले साल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें मीडिया में आई थीं। अफवाहें थीं कि गोविंदा का किसी मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर था। सुनीता ने हाल ही में गोविंदा पर तंज कसते हुए उन्हें ‘शुगर डैडी’ कहा और कहा कि इस उम्र में यह सब शोभा नहीं देता।
गोविंदा के फैंस अब यह देख रहे हैं कि उनका स्टारडम समय के साथ कैसे बदल गया, लेकिन उनके पुराने काम और मस्ती भरे अंदाज को आज भी लोग याद करते हैं।