Thursday, January 29

‘नागिन 7’ से नेहा वर्मा का पत्ता कट गया, एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

टीवी शो ‘नागिन 7’ में प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल के अलावा कई कलाकारों की भूमिकाएँ दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। ईशा सिंह ने शो में प्रियंका के किरदार, पूर्वी, की बहन का रोल निभाया था, लेकिन उनका किरदार पहले ही मर चुका है। इसके बावजूद उन्हें बीच-बीच में कैमियो के रूप में देखा जा रहा है। शुरुआती एपिसोड में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी नजर आए थे। पिछले छह सीज़न की नागिनों—मौनी रॉय से लेकर निया शर्मा तक—को एआई तकनीक के जरिए भी शो में दिखाया गया था।

 

हालांकि, तीन हफ्ते में ही नेहा वर्मा का शो से पत्ता कट गया। उनके किरदार स्वर्णा की मौत के बाद नेहा अब नियमित रूप से शो में नजर नहीं आएंगी।

 

नेहा वर्मा ने अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली रोल के बारे में कहा, “मैंने एक निगेटिव किरदार निभाया। नागिन जैसे शो में सबसे पहले मारे जाने वाले किरदार को ही सबसे ज्यादा सुर्खियाँ मिलती हैं, क्योंकि पूरी कहानी वहीं से शुरू होती है। मैंने करीब चार महीने तक शूटिंग की और मेरे किरदार को निभाने में बहुत मेहनत और ध्यान लगा। दर्शक उसे याद रखते हैं, और मैं इससे बेहद संतुष्ट और खुश हूँ।”

 

नेहा ने आगे बताया, “स्वर्णा का किरदार कई तरह का था—लालची, पति को धोखा देने वाली, प्रेमी से संबंध रखने वाली और हत्यारी। मुझे एक आइटम सॉन्ग और पहली बार एक्शन सीन में हार्नेस पहनने का भी मौका मिला, जो बहुत रोमांचक था। एक सीन में मुझे डबल रोल करने का अनुभव भी मिला।”

 

‘नागिन 7’ की कहानी

शो की कहानी में अनंता का परिवार खत्म हो चुका है और सेठी परिवार ने उन्हें मार डाला। इसके बाद नागिन का जन्म हुआ। अब प्रियंका चाहर चौधरी नागिन बन चुकी हैं और सेठी परिवार में दाखिल होकर दुश्मनों का खात्मा कर रही हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि अब वे स्वर्णा के पति, मंत्री को मगरमच्छ के हवाले कर देंगी।

 

Leave a Reply