Thursday, January 29

‘कोहरा 2’ का ट्रेलर रिलीज: प्रीत बाजवा की हत्या की गुत्थी में बरुण-सोबती और मोना सिंह खंगाल रहे सच और झूठ

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली, 29 जनवरी 2026: बरुण सोबती और मोना सिंह की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘कोहरा’ का दूसरा सीजन ट्रेलर आ चुका है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली यह क्राइम थ्रिलर फरवरी 2026 में दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने वाली है।

 

‘कोहरा सीजन 2’ की कहानी पंजाब के दलेरपुर शहर में हुई महिला हत्या के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ट्रेलर की शुरुआत एक खलिहान में मिली महिला की लाश से होती है। महिला का नाम प्रीत बाजवा (पूजा भमर्रा) है। मामला और जटिल तब हो जाता है, जब यह लाश प्रीत के भाई के घर में पाई जाती है।

 

बरुण सोबती पिछले सीजन की तरह इस बार भी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरूंडी के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका ट्रांसफर दलेरपुर हुआ है, जहां उनकी नई बॉस सब-इंस्पेक्टर धनवंत कौर (मोना सिंह) हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि अमरपाल और धनवंत सिर्फ हत्या का रहस्य सुलझाने में ही नहीं, बल्कि अपनी निजी परेशानियों और द्वंद्वों से भी जूझते हैं।

 

सीरीज का निर्देशन सुदीप शर्मा और फैसल रहमान ने किया है, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा सौरभ मल्होत्रा, सुदीप शर्मा, मनुज मित्रा और टीना थारवानी ने संभाला है। क्रिएटर्स और राइटर्स में गुंजित चोपड़ा, डिग्गी सिसोदिया और सुदीप शर्मा शामिल हैं।

 

पंजाबी-हिंदी मिश्रित संवाद:

जैसे पिछले सीजन में, इस बार भी संवाद पंजाबी और हिंदी के मिश्रण में हैं, जो कहानी को स्थानीय और जमीनी रूप देते हैं।

 

अमरपाल का अतीत:

बरुण सोबती कहते हैं, “इस सीजन में अमरपाल गरूंडी का किरदार अधिक आत्म-विश्लेषी है। वह नई शुरुआत और उम्मीद के साथ आगे बढ़ता है, लेकिन ‘कोहरा’ जैसी दुनिया में अतीत कभी पीछा नहीं छोड़ता। इस बार रहस्य और गहरे हैं, और किरदारों में जटिलता ज्यादा है।”

 

धनवंत का संघर्ष:

मोना सिंह कहती हैं, “धनवंत कम बोलने वाली, लेकिन मजबूत इरादों वाली महिला अफसर है। वह लगातार नुकसान, जिम्मेदारी और खुद को साबित करने की चुनौती से जूझ रही है। इस किरदार को निभाने के लिए संयम की जरूरत थी।”

 

रिलीज डेट:

‘कोहरा सीजन 2’ 11 फरवरी 2026 से Netflix पर स्ट्रीम होगी।

 

Leave a Reply