
गाजियाबाद: हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार कार्य अब जमीन पर शुरू हो गया है। करीब 8.5 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य टर्मिनल के प्रवेश द्वार की सुरक्षा को बेहतर बनाना और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार करना है। परियोजना के पूर्ण होने में आठ महीने का समय लगेगा।
हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बताया कि विस्तार कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में मुख्य एंट्री गेट की तरफ से टर्मिनल को नौ मीटर आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल लगभग 800 वर्ग मीटर बढ़ जाएगा। दूसरे चरण में छह एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित कर एयरपोर्ट का बड़ा विस्तार किया जाएगा, हालांकि इसकी प्रक्रिया फिलहाल पाइपलाइन में है।
मुख्य सड़क और यात्री सुविधाओं में सुधार
विस्तार कार्य के तहत एयरपोर्ट की मुख्य सड़क को फोर लेन के बराबर चौड़ा किया जाएगा, जिसकी कुल चौड़ाई साढ़े 14 मीटर होगी। इसके साथ ही यात्रियों के लिए डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ और साढ़े आठ मीटर चौड़ा गाड़ियों के रुकने का नया कर्ब बनाया जाएगा। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और मुख्य सुरक्षा अधिकारी का नया कार्यालय भी तैयार किया जाएगा।
काम शुरू, यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी
फर्म ने मौके पर पैमाइश और मिट्टी की जांच का काम शुरू कर दिया है। इस विस्तार के पूरा होने के बाद न केवल प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी सुधार होगा और एयरपोर्ट दफ्तर का काम भी सुगम हो सकेगा।