
चंदौली: यूपी के चंदौली में शादी के दौरान एक दुल्हन के अचानक भागने की घटना ने अफरा-तफरी मचा दी। मथुरा के युवक से दलाल के माध्यम से हुई शादी के बाद, विदाई के समय दुल्हन ने दूल्हे के साथ ससुराल जाने से इनकार कर दिया। घटना के बाद दूल्हे के परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, बिहार निवासी युवती की शादी मंगलवार को चकिता क्षेत्र स्थित काली मंदिर में संपन्न हुई। शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर डी.यू. जंक्शन के वीआईपी गेट पहुंचा। इसी दौरान दुल्हन अचानक मौके से भागने की कोशिश करने लगी। दूल्हे के परिवार ने उसे पकड़ लिया और स्थिति स्पष्ट करने के लिए पूछताछ की।
दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से साफ मना कर दिया और तरह-तरह के बहाने बनाने लगी। इसके बाद परिवार ने शादी कराने वाले दलाल से संपर्क किया, लेकिन पता चला कि वह पहले ही नगदी और जेवर लेकर फरार हो चुका था। ठगा हुआ महसूस कर परिवार ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दोनों पक्षों को मुगलसराय कोतवाली बुलाकर समझाइश दी और स्थिति को शांत किया। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बताया कि किसी भी पक्ष ने अभी तक तहरीर नहीं दी है और फरार दलाल की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी से बिहार तक सक्रिय “लुटेरी दुल्हन” गिरोह अक्सर युवकों को निशाना बनाता है। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है।