Thursday, January 29

भरतपुर में कोहरे का कहर: आगरा-जयपुर हाईवे पर ट्रेलर से टकराई बस, रामवीर का संसार उजड़ गया, 4 की मौत

भरतपुर: गुरुवार तड़के राजस्थान के भरतपुर में घने कोहरे ने सड़क हादसे का रूप ले लिया। सोरोंजी से जयपुर जा रही एक निजी बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

This slideshow requires JavaScript.

भगवान के दर जा रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़:
हादसे की सबसे दर्दनाक कहानी उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी रामवीर की है। रामवीर कागज की पगड़ियां बनाकर भगवान की मूर्तियों के लिए माल सप्लाई करते हैं। इस बार श्रद्धा और प्रेम के चलते उन्होंने अपनी पत्नी गीता (38) और आठ वर्षीय पुत्र कान्हा को भी साथ लिया। हादसे में पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि रामवीर अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

कोहरा बना काल, मृतकों की पहचान:
पुलिस के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण विजिबिलिटी शून्य होना था। मृतकों में मथुरा निवासी गीता और उनके पुत्र कान्हा, अलवर निवासी मुक्खन सिंह (28) और कासगंज निवासी मुस्लिम (40) शामिल हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

प्रशासनिक अमला मौके पर:
हादसे की सूचना मिलते ही सेवर थाना पुलिस और प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों से कोहरे और खराब मौसम में धीमी गति से वाहन चलाने और रिफ्लेक्टर के इस्तेमाल की अपील की है।

 

Leave a Reply