Friday, January 30

गूगल क्रोम में आया ‘ऑटो ब्राउज’ फीचर, जीमेल खोले बिना ईमेल लिखें और भेजें

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र में Gemini AI असिस्टेंट को जोड़ा है, जिसका नया फीचर ‘ऑटो ब्राउज’ यूजर्स के लिए इंटरनेट और ईमेल की दुनिया को आसान बना देगा। यह AI असिस्टेंट वेबसाइट खोलने, क्लिक करने और जीमेल खोले बिना ईमेल लिखने और भेजने की सुविधा देता है।

 

कैसे काम करेगा ‘ऑटो ब्राउज’?

 

यूजर की तरफ से वेबसाइट खोलना और उन पर क्लिक करना।

जीमेल ओपन किए बिना मेल लिखना और भेजना।

ट्रिप प्लानिंग और शॉपिंग जैसे कामों को आसान बनाना।

परिवार के लिए एयरलाइन और होटल की कीमतों की तुलना करना।

 

कौन-कौन से काम करेगा AI एजेंट?

गूगल क्रोम की वाइस प्रेसिडेंट Parisa Tabriz के अनुसार, इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स:

 

अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं

ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं

टैक्स डॉक्यूमेंट इकट्ठा कर सकते हैं

बिल चेक और एक्सपेंस रिपोर्ट फाइल कर सकते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू और सब्सक्रिप्शन मैनेज कर सकते हैं

 

यह फीचर आपके जीमेल, सर्च, फोटो और यूट्यूब डेटा का इस्तेमाल करके व्यक्तिगत सुझाव भी दे सकता है। साथ ही, गूगल पासवर्ड मैनेजर की मदद से वेबसाइटों में आपकी तरफ से साइन इन भी कर सकता है।

 

क्रोम में नया इंटरफेस और नैनो बनाना

ऑटो ब्राउज के साथ, गूगल ने इमेज जनरेशन टूल ‘नैनो बनाना’ को भी सीधे क्रोम में जोड़ा है। ब्राउज़र के राइट साइड में नया पैनल लगातार उपलब्ध रहेगा, जिसमें Gemini चैटबॉट हर समय मदद करेगा। AI को इस तरह ट्रेन किया गया है कि यह बिना आपकी अनुमति कोई फाइनल फैसला नहीं ले सकता।

 

कंपनियों के लिए चुनौती

OpenAI और Perplexity जैसे अन्य AI ब्राउज़र पहले से मौजूद हैं, लेकिन दुनिया भर में अधिकतर लोग गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं। इस नए अपडेट के साथ क्रोम और अधिक उपयोगी बन जाएगा, जिससे अन्य ब्राउज़र जैसे Comet और Atlas को प्रतिस्पर्धा में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 

Leave a Reply