
जयपुर: बुधवार दोपहर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से जयपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे छूते ही तकनीकी खराबी के कारण फिर से हवा में उड़ गई। इस दौरान विमान में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी सवार थे।
रनवे छूते ही फिर भरी उड़ान:
फ्लाइट दोपहर करीब 1:00 बजे जयपुर के आसमान में थी। 1:05 बजे लैंडिंग के दौरान पहियों के जमीन छूते ही तकनीकी समस्या महसूस हुई। पायलट ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘गो-अराउंड’ का निर्णय लिया और विमान को फिर से हवा में उड़ा लिया। अगले 10 मिनट तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा, जिससे यात्रियों में घबराहट और चीख-पुकार फैल गई।
VIP यात्री और एयरपोर्ट पर चिंता:
एयरपोर्ट पर विमान का स्वागत करने आए कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य दिग्गज नेताओं के लिए यह घड़ी बेहद तनावपूर्ण रही। अजीत पवार के हालिया विमान हादसे की खबर ने डर को और बढ़ा दिया था।
10 मिनट का सस्पेंस और सुरक्षित लैंडिंग:
करीब 10 मिनट बाद पायलट ने तकनीकी जांच के बाद दूसरा प्रयास किया और विमान ने सुरक्षित रूप से रनवे पर लैंडिंग की। विमान के रुकते ही सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया और तकनीकी समस्या को समय रहते भांप लिया गया। सभी यात्री और विमान पूरी तरह सुरक्षित हैं।