
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें पत्नी ने पति की जीभ काट दी। जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी की रात संजयपुरी कॉलोनी स्थित घर में यह घटना हुई। विवाद की वजह थी पत्नी ईशा का इंस्टाग्राम रील बनाने का चक्कर।
पुलिस और परिजनों के अनुसार, ईशा कई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती थी। उसी दिन उसने रील बनाने के कारण खाना नहीं बनाया। जब पति विपिन ड्यूटी से घर लौटे और खाने की मांग की, तो दोनों के बीच तर्क-वितर्क हुआ। अचानक गुस्से में ईशा ने विपिन की जीभ काट दी।
विपिन को गंभीर स्थिति में मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जीभ को जोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब विपिन जीवन भर बोलने में असमर्थ रहेंगे। डॉक्टरों का कहना है कि प्लास्टिक सर्जरी के बावजूद वह पहले जैसी आवाज़ वापस नहीं पा सकेंगे।
परिवार ने घटना की गवाही के लिए कटी हुई जीभ को फ्रीज में संभाल कर रखा है। विपिन के भाई सन्नी ने बताया कि विपिन अब पूरी तरह सदमे में हैं और किसी को अपने कमरे में प्रवेश नहीं दे रहे।
इस मामले में पुलिस ने ईशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चार्जशीट जल्द ही दाखिल की जाएगी। विपिन ने इशारे से स्पष्ट कर दिया है कि अब वह पत्नी ईशा के साथ किसी भी प्रकार का संबंध नहीं बनाएंगे।