Wednesday, January 28

प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव के साथ संबंधों में सबकुछ ठीक होने की बात कही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाले प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने और पत्नी अपर्णा यादव के बीच संबंधों में सुधार की पुष्टि की है। प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “ऑल इज वेल। चैंपियन वे होते हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल समस्याओं को खत्म कर देते हैं। हम चैंपियंस का एक परिवार हैं।” इस पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव को भी टैग किया है।

This slideshow requires JavaScript.

दरअसल, प्रतीक यादव ने 19 जनवरी को अपर्णा यादव के साथ अपने संबंध समाप्त करने की घोषणा कर विवाद खड़ा कर दिया था। उस समय उन्होंने अपर्णा को “फैमिली डेस्ट्रॉयर” और परिवार से अलग करने वाली करार दिया था। अपर्णा ने भी इस मामले में बयान दिया था कि ऐसा कुछ होने वाला नहीं है।

हालिया पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपर्णा के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों प्रेमपूर्ण नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने गाना “Until I Found You” जोड़ा, जो इस अर्थ को दर्शाता है कि उन्होंने अंधेरे से निकल कर फिर से प्रेम को पाया।

इस पोस्ट के बाद साफ है कि प्रतीक यादव और अपर्णा यादव के बीच पहले पैदा हुए मतभेद अब सुलझ गए हैं। हालांकि प्रतीक की 19 जनवरी वाली पोस्ट अब तक सोशल मीडिया से हटाई नहीं गई है।

Leave a Reply