Wednesday, January 28

स्कूल खोलकर बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं अरिजीत सिंह फिल्ममेकिंग में भी है गहरी दिलचस्पी: अनुराग बसु

 

This slideshow requires JavaScript.

मुंबई। प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास के ऐलान ने संगीत जगत और उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है। इस फैसले के बाद यह सवाल उठने लगा है कि अरिजीत अब आगे क्या करेंगे। इसी बीच फिल्मकार अनुराग बसु ने अरिजीत सिंह के भविष्य की योजनाओं को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

 

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग बसु ने कहा कि भले ही दुनिया अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट से हैरान हो, लेकिन उन्हें इस फैसले पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वे अरिजीत को लंबे समय से जानते हैं और यह अच्छी तरह समझते हैं कि अरिजीत केवल गायन तक सीमित नहीं रहना चाहते।

 

गाने के अलावा जीवन में बहुत कुछ करना चाहते हैं

 

अनुराग बसु के मुताबिक, अरिजीत सिंह बेहद प्रतिभाशाली हैं और संगीत के साथ-साथ जीवन में कई और क्षेत्रों में काम करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा,

“अरिजीत सिर्फ गायक नहीं हैं। उनमें फिल्ममेकिंग की गहरी समझ है और वे इसे लेकर काफी जुनूनी हैं।”

 

स्कूल खोलने की है इच्छा

 

अनुराग बसु ने बताया कि अरिजीत सिंह स्कूल खोलना चाहते हैं और बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहते हैं। उनके अनुसार, अरिजीत के पास कई योजनाएं हैं और आने वाले समय में लोग उनका एक बिल्कुल अलग रूप देखेंगे।

 

फिल्ममेकिंग में भी सक्रिय

 

फिल्मकार ने यह भी खुलासा किया कि अरिजीत सिंह फिल्ममेकिंग को लेकर पहले से ही गंभीर रहे हैं। ‘बर्फी’ फिल्म के दौरान अरिजीत ने उनके साथ असिस्टेंट के तौर पर काम करने की इच्छा भी जताई थी।

 

अब अरिजीत सिंह अपनी पहली हिंदी फिल्म पर काम शुरू कर चुके हैं। यह एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी, जिसमें अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शांतिनिकेतन में चल रही है। इस फिल्म की कहानी अरिजीत सिंह ने अपनी पत्नी कोयल सिंह के साथ मिलकर लिखी है।

 

रिटायरमेंट पर अरिजीत का संदेश

 

प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान करते हुए अरिजीत सिंह ने अपने संदेश में लिखा,

“मैं अब से प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह एक शानदार सफर रहा और इतने सालों तक मुझे सुनने और प्यार देने के लिए मैं सभी का आभारी हूं।”

 

अरिजीत सिंह के इस फैसले के बाद यह साफ है कि वे भले ही फिल्मों के लिए गाना बंद कर रहे हों, लेकिन रचनात्मक दुनिया से उनका नाता बना रहेगा।

Leave a Reply