Wednesday, January 28

गरीबी में बीता बचपन, संघर्षों से गढ़ा सपना ‘होमबाउंड’ एक्टर विशाल जेठवा बोले—मां घरों में नौकरानी का काम करती थीं

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई। फिल्म ‘होमबाउंड’ से अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल करने वाले अभिनेता विशाल जेठवा ने हाल ही में अपने संघर्ष भरे बचपन को याद करते हुए भावुक खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में विशाल ने बताया कि उनका बचपन बेहद कठिन परिस्थितियों में बीता। पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई, जिन्हें घर-घर जाकर साफ-सफाई और नौकरानी का काम करना पड़ा।

 

विशाल जेठवा इस समय अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ को लेकर सुर्खियों में हैं। भले ही यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई हो, लेकिन इसे देश-विदेश में खूब सराहा गया। फिल्म में ईशान खट्टर के साथ विशाल की अदाकारी की भी जमकर तारीफ हुई। इससे पहले विशाल ने रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 2’ में खतरनाक विलेन की भूमिका निभाकर दर्शकों और आलोचकों का ध्यान खींचा था।

 

‘बेहद गरीब परिवार से आता हूं’

 

‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में विशाल जेठवा ने कहा,

“मैं एक लोअर मिडल क्लास नहीं, बल्कि बेहद गरीब परिवार से आता हूं। आज मैं इसे अपनी ताकत मानता हूं, क्योंकि इसने मुझे एक इंसान और एक अभिनेता के तौर पर गढ़ा। मैंने अपने माता-पिता की जिंदगी को बहुत करीब से देखा है।”

 

उन्होंने बताया कि कम उम्र में पिता को खो देने के बाद मां ने अकेले ही पूरे परिवार को संभाला।

“मैंने देखा है कि मेरी मां ने किस तरह संघर्ष करके हमें पाला। आर्थिक तंगी थी, लेकिन उन्होंने कभी हमें यह महसूस नहीं होने दिया कि हमारे पास क्या नहीं है,” विशाल ने कहा।

 

मां के संघर्ष ने दी सीख

 

विशाल अपनी मां के संघर्षों को याद कर भावुक हो उठे। उन्होंने कहा,

“मेरी मां घरों में नौकरानी का काम करती थीं। घर-घर जाकर साफ-सफाई करती थीं। मैं उनके बहुत करीब हूं, क्योंकि उन्होंने हमारे लिए बहुत त्याग किया। जब भी मैं अपनी जर्नी के बारे में सोचता हूं, सबसे पहले मां का चेहरा सामने आता है।”

 

उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां का बचपन भी बेहद कठिनाइयों से भरा रहा, जिसे देखकर उन्हें जीवन में कभी शिकायत करने का मौका ही नहीं मिला।

 

बैकग्राउंड डांसर से अभिनेता तक का सफर

 

विशाल जेठवा ने अपनी पढ़ाई और शुरुआती संघर्षों का भी जिक्र किया। उन्होंने गुजराती मीडियम स्कूल से पढ़ाई की और मुंबई के मलाड, मीरा रोड और कांदिवली जैसे इलाकों में बचपन बिताया।

नौवीं कक्षा में पढ़ते हुए उन्होंने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। एक कार्यक्रम में सलमान खान, अजय देवगन और असिन के सामने भी उन्होंने परफॉर्म किया था। हालांकि बाद में उन्हें महसूस हुआ कि उनका सपना अभिनय है।

 

टीवी से फिल्मों तक

 

विशाल जेठवा ने अभिनय करियर की शुरुआत 2013 में टीवी शो ‘भारत का वीर पुत्र—महाराणा प्रताप’ से की। इसके बाद उन्होंने ‘संकटमोचन महाबली हनुमान’, ‘थपकी प्यार की’ और ‘दीया और बाती हम’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में काम किया।

 

फिल्मों में उन्होंने ‘डर एट द मॉल’ और ‘हिंदी मीडियम’ में छोटे रोल निभाए, लेकिन 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ ने उनकी किस्मत बदल दी। अब ‘होमबाउंड’ ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

 

Leave a Reply