Wednesday, January 28

गाजियाबाद में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई, जीडीए ने ध्वस्त किए मकान

गाजियाबाद (विवेक मिश्रा) – योगी सरकार अवैध कॉलोनियों और निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी कड़ी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने मुरादनगर में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर कार्रवाई की। अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी कि ऐसी कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, जो बिना जीडीए की मंजूरी के बन रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई
GDA की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से ग्राम सरना और जलालपुर-रघुनाथपुर में अवैध कॉलोनियों को जमींदोज किया। पहली कार्रवाई लगभग 20,000 वर्ग मीटर (20 बीघा) में काटी जा रही कॉलोनी पर हुई। दूसरी कार्रवाई चतरपाल क्षेत्र में करीब 5,000 वर्ग मीटर (5 बीघा) में अवैध निर्माण पर की गई। अधिकारियों ने बताया कि कॉलोनाइजर ने बिना नक्शे या अनुमति के सड़कें, बाउंड्री वॉल और साइट ऑफिस बना रखे थे, जिन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

लोगों का विरोध और प्रशासन की सख्ती
कार्रवाई के दौरान कॉलोनियों में मौजूद लोगों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस और GDA की टीम ने किसी रुकावट के बिना कार्रवाई पूरी की। अधिकारियों ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले भी मुरादनगर में बुलडोजर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन लोगों द्वारा चेतावनी न मानने के कारण यह कदम आवश्यक हो गया।

जीडीए का संदेश
GDA अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण या कब्जा कर विकास प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकता। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि बिना प्राधिकरण के किसी भी कॉलोनी या प्लॉट में निवेश न करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Leave a Reply