
जयपुर: जमीन से जुड़े राजस्व कामों के लिए अधिकारियों के चक्कर काटने की परेशानी अब खत्म होने वाली है। राजस्थान राजस्व विभाग ने नागरिकों की सुविधा के लिए अपना नया ‘अपना खाता’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके माध्यम से लोग नामांतरण, सहमति विभाजन, जमाबंदी, मानचित्र, आवेदन स्थिति और गिरदावरी से जुड़े सभी काम आसानी से अपने मोबाइल फोन पर कर सकेंगे।
मंत्री हेमंत मीणा ने किया ऐप लॉन्च
राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीणा ने मंगलवार को शासन सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल ऐप लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि अब नागरिक घर बैठे राजस्व सेवाओं का लाभ ले सकेंगे, जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा।
एप के जरिए उपलब्ध सेवाएं:
-
नामांतरण (Mutation) और सहमति विभाजन
-
जमाबंदी और मानचित्र संबंधी जानकारी
-
आवेदन की स्थिति की जांच
-
गैर-राजकीय प्रतिबंधित भूमि की रिपोर्ट
-
विभागीय परिपत्र और गिरदावरी से जुड़ी सेवाएं
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विधायकों के साथ सहभागिता बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में राजस्व विभाग की योजनाओं और प्रगति की समीक्षा की गई और विधायकों ने अपने क्षेत्रों से जुड़े जनहित और राजस्व संबंधी मुद्दों पर सुझाव दिए।
मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि विधायकों द्वारा उठाए गए मामलों का प्राथमिकता से त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को जमीन से जुड़े मामलों में आराम और राहत मिल सके।
राजस्व विभाग का यह कदम नागरिकों के लिए सुविधाजनक, पारदर्शी और तेज़ सेवा देने की दिशा में बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है।