
सीकर: अगर आप आज बुधवार, 28 जनवरी 2026 को खाटूधाम दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो पहले इस खबर को जान लें। खाटूश्याम मंदिर के पट 28 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान बाबा श्याम का विशेष तिलक महोत्सव और सेवा-पूजन आयोजित किया जाएगा।
पड़ रहा असर क्यों:
मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि परंपरा के अनुसार हर अमावस्या और बड़े पर्वों के बाद बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार और तिलक किया जाता है। इस बार अमावस्या 19 जनवरी को आई थी, और बसंत पंचमी के कारण यह कार्यक्रम 28 जनवरी तक स्थगित रहा। इसी कारण भक्तों के लिए 18 घंटे तक दर्शन बंद रखे गए हैं।
भक्तों के लिए अपील:
मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 28 जनवरी की सुबह दर्शन के लिए न आएं। भीड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए दर्शन शाम 5 बजे के बाद ही करें। खाटूश्याम मंदिर में सामान्य दिनों में हजारों भक्त, जबकि वीकेंड और पर्वों पर लाखों भक्त आते हैं।
फाल्गुनी मेला 2026 में बदलाव:
इस बार बाबा श्याम का फाल्गुनी मेला 12 दिन की जगह 8 दिन का आयोजित होगा। मेला 21 से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा। मेला अवधि में सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी को छोड़कर अन्य वीआईपी दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यूआर कोड प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे पार्किंग और दर्शन स्थल तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इस बदलाव का उद्देश्य यह है कि मेले के शुरुआती दिनों में भक्तों की संख्या कम होने और दर्शनों में समय अधिक लगने की समस्या को दूर किया जा सके।
भक्त ध्यान दें:
जो भी श्याम भक्त खाटूधाम जाने का मन बना रहे हैं, वे अपनी यात्रा 28 जनवरी शाम 5 बजे के बाद ही करें। तभी उन्हें “हारे का सहारा लखदातार श्याम” के दिव्य और सौभाग्यशाली दर्शन का अवसर मिलेगा।