Wednesday, January 28

‘भारत ने दिखा दिया, टैरिफ दादागिरी पर करारा जवाब’: भारत-EU फ्री ट्रेड डील की कनाडाई मंत्री ने की तारीफ

 

This slideshow requires JavaScript.

 

ओटावा: भारत और यूरोपीय संघ के बीच हाल ही में हुए ऐतिहासिक फ्री ट्रेड समझौते ने वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। इस डील को “मदर ऑफ ऑल डील्स” कहा जा रहा है। कनाडा के ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन मंत्री टिम हॉगसन ने इस समझौते की खुले तौर पर तारीफ की है।

 

हॉगसन ने कहा कि यह समझौता उस “दादागिरी” को खारिज करने का बेहतरीन उदाहरण है, जिसमें टैरिफ को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ का यह कदम दिखाता है कि अर्थव्यवस्थाएं बहुपक्षीय व्यापार संबंधों और सप्लाई चेन में विविधता लाकर संरक्षणवाद का मुकाबला कर सकती हैं।

 

कनाडा का नजरिया

टिम हॉगसन ने इंडिया एनर्जी वीक में कहा, “भारत ने यूरोपीय संघ के साथ इस डील पर साइन करके यह दिखा दिया कि हम फ्री ट्रेड और भरोसेमंद साझेदारी में विश्वास करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि कनाडा भारत के साथ ऊर्जा निर्यात बढ़ाकर अपने ग्राहक आधार का विस्तार करना चाहता है और अमेरिका पर सप्लाई निर्भरता कम करना चाहता है।

 

ऊर्जा और खनिज सहयोग

27 फरवरी को हॉगसन ने भारत के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ द्विपक्षीय बैठक में हाइड्रोकार्बन और क्लीन एनर्जी क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। हॉगसन ने कहा, “कनाडा पहले अपनी अधिकांश ऊर्जा सप्लाई एक ही ग्राहक को देता था। अब हम अपनी सप्लाई में विविधता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भारत के साथ यह बड़ा अवसर है।”

 

हॉगसन ने यह भी कहा कि कनाडा जरूरी खनिज सप्लाई करके भारत के ऊर्जा संक्रमण (एनर्जी ट्रांजिशन) को मदद कर सकता है।

 

यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत अमेरिकी टैरिफ और संरक्षणवाद के दबाव के बीच अपनी व्यापारिक रणनीति को बहुपक्षीय गठबंधनों और यूरोपीय बाजार के साथ मजबूत कर रहा है।

 

Leave a Reply