
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जैकब मार्टिन इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वडोदरा पुलिस ने उन्हें शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने और सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंगलवार तड़के हुई इस घटना में मार्टिन की लग्जरी एसयूवी ने सड़क किनारे खड़ी तीन कारों को टक्कर मार दी थी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा वडोदरा के अकोटा थाना क्षेत्र स्थित पुनीत नगर सोसाइटी के पास सुबह करीब 2:30 बजे हुआ। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और जैकब मार्टिन को हिरासत में ले लिया।
सौरव गांगुली की कप्तानी में किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
53 वर्षीय जैकब मार्टिन ने भारतीय टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत सौरव गांगुली की कप्तानी में की थी। वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ टीम इंडिया का हिस्सा रहे। हालांकि, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा नहीं रहा।
मार्टिन ने भारत के लिए कुल 10 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 158 रन बनाए।
तिहाड़ जेल तक पहुंचा सफर
जैकब मार्टिन का नाम पहले भी गंभीर विवादों से जुड़ चुका है। वर्ष 2009 में वह एक बड़े मामले में फंस गए थे। उन पर मानव तस्करी का आरोप लगा था। आरोप था कि उन्होंने पैसे लेकर एक व्यक्ति को ब्रिटेन भेजने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। इस मामले में उन्हें तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा था।
इसके बावजूद वर्ष 2017 में बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने उन्हें रणजी टीम का कोच नियुक्त किया था। उस समय वह जमानत पर बाहर थे, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार रिकॉर्ड
हालांकि विवादों से अलग अगर उनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो घरेलू क्रिकेट में जैकब मार्टिन का रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है।
उन्होंने 138 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 227 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 46.65 की औसत से 9192 रन बनाए। इस दौरान उनके नाम 23 शतक और 47 अर्धशतक दर्ज हैं।
इसके अलावा उन्होंने 101 लिस्ट-ए मैचों में 2948 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत 39.30 का रहा।
टी20 प्रारूप में उन्होंने 2 मैच खेले, जिनमें 14 रन बनाए।
ताजा गिरफ्तारी ने एक बार फिर जैकब मार्टिन के उतार-चढ़ाव भरे जीवन और करियर को चर्चा के केंद्र में ला दिया है।