Wednesday, January 28

आखिरी ओवर में गुजरात जायंट्स ने बचाए 9 रन, दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में दी शिकस्त

 

This slideshow requires JavaScript.

 

वडोदरा। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 3 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला मंगलवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया, जहां अंतिम ओवर तक दर्शकों की धड़कनें थमी रहीं।

 

गुजरात जायंट्स की इस जीत की नायिका सोफी डिवाइन रहीं, जिन्होंने आखिरी ओवर में 9 रन का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई। इसी सीजन में दिल्ली के खिलाफ यह दूसरा मौका था जब डिवाइन ने अंतिम ओवर में गुजरात को जीत दिलाई।

 

गुजरात की मजबूत बल्लेबाजी

 

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 174 रन बनाए।

टीम की ओर से बेथ मूनी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 58 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर उतरी अनुष्का शर्मा ने 39 रन का अहम योगदान दिया, जबकि अंतिम ओवरों में तनुजा कंवर ने 21 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत किया।

 

दिल्ली की ओर से श्री चरणी सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा चिनले हेनरी को दो विकेट मिले, जबकि मारिजान कैप, नंदिनी शर्मा और मिन्नु मणी ने एक-एक विकेट लिया।

 

लक्ष्य के करीब पहुंचकर चूकी दिल्ली

 

175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शैफाली वर्मा (14) और लिजेल ली (11) जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद लौरा वोल्वर्ड्ट (24) और कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (16) भी पारी को आगे नहीं बढ़ा सकीं।

 

हालांकि, अंत में निक्की प्रसाद और स्नेह राणा ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया। दिल्ली को अंतिम गेंद पर जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में निक्की प्रसाद कैच आउट हो गईं।

 

निक्की प्रसाद ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि स्नेह राणा ने 29 रन बनाए। निर्धारित 20 ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स 171 रन ही बना सकी।

 

गुजरात की गेंदबाजी में डिवाइन का जलवा

 

गुजरात जायंट्स की ओर से सोफी डिवाइन और राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कप्तान एश्ले गार्डनर को भी एक सफलता मिली।

 

इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने वडोदरा लेग में दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार का स्वाद चखाया और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

Leave a Reply