Tuesday, January 27

अजमेर कॉलेज प्रिंसिपल का यू-टर्न: पाकिस्तान को ‘बड़ा भाई’ कहने वाले बयान पर सफाई, नेहरू की तारीफ भी की

अजमेर, खुशेंद्र तिवारी: राजस्थान के अजमेर शहर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल मनोज बेहरवाल ने पाकिस्तान को ‘बड़ा भाई’ कहने वाले अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने इसे व्यंग्यात्मक बताते हुए कहा कि भारत सनातन राष्ट्र है और उनका बयान किसी देश की श्रेष्ठता दर्शाने के लिए नहीं था।

This slideshow requires JavaScript.

बेहरवाल ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि 23 और 24 जनवरी को राजस्थान सोशियोलॉजिकल एसोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में पुस्तकों के संदर्भ में उन्होंने यह बात कही थी। उनका कहना था कि पाकिस्तान भारत से 12 घंटे पहले अस्तित्व में आया, और उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग में ‘बड़ा होने’ की बात कही थी। उनका यह बयान गलत अर्थ में पेश किया गया।

नेहरू पर भी किया समर्थन
प्रिंसिपल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के योगदान को अभूतपूर्व बताया और कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भारत की स्थिति क्या है और पाकिस्तान कहां है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी तरह की तुलना या श्रेष्ठता का कोई आशय नहीं था।

Leave a Reply