Tuesday, January 27

मेरठ में नेशनल हाइवे-58 पर रोलर चालक की लापरवाही बनी जानलेवा, बस हादसे में 6 यात्री गंभीर

मेरठ, रामबाबू मित्तल: दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर मंगलवार सुबह पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से देहरादून जा रही यात्री बस सड़क पर खड़े भारी रोड रोलर से टकरा गई। हादसे में छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को हल्की चोटें आईं।

This slideshow requires JavaScript.

जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह लगभग तीन बजे हुआ। उस समय हाईवे पर सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद निर्माण में लगे रोलर चालक ने भारी मशीन को गलत दिशा में खड़ा किया और बिना किसी चेतावनी संकेत, बैरिकेड या रिफ्लेक्टर लगाए मौके से चला गया। इसी दौरान तेज रफ्तार में दिल्ली से देहरादून जा रही बस चालक को अंधेरे में रोलर दिखाई नहीं दिया और बस सीधे उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री चीख-पुकार करने लगे।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पल्लवपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि छह यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया।

यातायात पुलिस ने कहा कि नियमों के अनुसार सड़क पर किसी भी भारी मशीन को खड़ा करने से पहले चेतावनी बोर्ड, बैरिकेड और लाइटिंग का होना अनिवार्य है, लेकिन इस मामले में सभी सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई। पल्लवपुरम थाना पुलिस ने रोलर चालक और निर्माण एजेंसी की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। दोषी पाए जाने पर निर्माण एजेंसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Leave a Reply