
अयोध्या (देवेश पांडेय): अयोध्या में तैनात राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की टिप्पणियों से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।
इस्तीफा देते हुए प्रशांत सिंह ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ की जा रही टिप्पणियों को गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक मानते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी के रूप में उनके लिए यह स्थिति स्वीकार्य नहीं रही।
अयोध्या प्रशासन और राज्य सरकार में इस कदम को लेकर हलचल मची हुई है। प्रशांत सिंह का इस्तीफा धार्मिक और राजनीतिक विवाद के बीच आया है, जिससे स्थानीय प्रशासन और जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है।