Tuesday, January 27

पुलिस या पटवारी पैसे मांगते हैं क्या? अचानक पंचायत भवन में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने ग्रामीणों से पूछा

अशोकनगर (मुनेश्वर कुमार, पयोध शर्मा): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को अशोकनगर के मढ़ी गांव पहुंचे और वहां अचानक ग्राम पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे सवाल पूछा कि क्या पुलिस या पटवारी पैसे मांगते हैं

This slideshow requires JavaScript.

सीएम ने मढ़ी गांव में पहले शासकीय स्कूल और गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि सरकार की योजनाओं का लाभ धरातल पर सही तरीके से पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री ने आमजनों और सरपंचों के साथ बैठकर ग्राम विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की।

पंचायत भवन में हड़कंप
सीएम के अचानक आगमन की सूचना मिलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारी पंचायत भवन पहुंचे और व्यवस्थाओं को सुधारने में जुट गए। टेबल की धूल साफ की गई, कुर्सियों की व्यवस्था की गई और एक ही बल्ब होने के कारण तुरंत बड़ा बल्ब लगवाया गया।

ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं
पंचायत भवन में सीएम ने सरपंच और पंचों के साथ बैठकर विकास संबंधी योजनाओं और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने गौशाला तक सीसी सड़क बनाने की मांग रखी। इसी दौरान पर्वत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री से सम्मान निधि न मिलने और ‘लाडली बहना’ योजना में केवल एक महिला को लाभ मिलने की शिकायत की। सीएम ने उनका नाम नोट किया और जल्द समस्या का निवारण करने का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री का यह दौरा स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि उन्होंने सीधे संवाद कर योजनाओं के प्रभाव और शिकायतों का जायजा लिया।

Leave a Reply