
जबलपुर (आकाश सिकरवार): जबलपुर में रांझी थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर ‘डीएसपी’ के नाम से मशहूर था और बाइक स्टंट और रेसिंग के खतरनाक वीडियो बनाकर लाइक, व्यूज और पैसे कमाता था।
इंस्टाग्राम पर ‘जबलपुर राइडर’ के नाम से पेज
पुलिस को जानकारी मिली कि कबीर उर्फ डीलम सिंह पंती नामक युवक अपनी बाइक को मॉडिफाई कर रेसिंग बाइक बनाता था और इंस्टाग्राम पर ‘जबलपुर राइडर’ के नाम से पेज चलाता था। वीडियो में वह तेज रफ्तार से बाइक चलाता, स्टंट करता और विभिन्न इलाकों में रेस लगाता।
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर टीआई उमेश गोल्हानी की टीम ने युवक की तलाश शुरू की। जांच में पता चला कि कबीर ने बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगाई थी। पुलिस ने इंस्टाग्राम पर उसके खतरनाक वीडियो देखे और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर चालान काटा।
पुलिस ने दी चेतावनी
एसआई मयंक यादव ने बताया कि ऐसे लोग लाइक, व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए खतरनाक रेसिंग और स्टंट वीडियो पोस्ट करते हैं। पुलिस ने सभी बाइक चालकों से अपील की है कि सोशल मीडिया के लिए तेज रफ्तार और स्टंट से किसी की जान जोखिम में न डालें।
खतरे का इलाका
डुमना रोड पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से डुमना एयरपोर्ट तक की चौड़ी सड़क पर रोजाना बाइक रेसिंग और स्टंटबाजी होती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अब ऐसे खतरनाक स्टंट और रेसिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।