
नर्मदापुरम (मुनेश्वर कुमार): नर्मदापुरम के हाउसिंग बोर्ड इलाके में एक महिला अपने चार साल के बेटे के साथ लगभग 60 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गई, और जोर-जोर से रोने लगी। घटना की सूचना पाकर स्थानीय तहसीलदार सरिता मालवीय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तहसीलदार ने महिला से संवाद करते हुए भरोसा दिलाया, “नीचे उतर जाओ, तुम्हारी जो भी समस्या होगी, वह सुनी जाएगी।”
महिला ने तहसीलदार और प्रशासन के भरोसे के बाद ढाई घंटे की कोशिश के बाद अपने बच्चे के साथ सुरक्षित टंकी से नीचे उतरकर प्रशासन का सहयोग किया। इस दौरान देहात, कोतवाली और महिला थाने सहित तीनों थानों की पुलिस मौके पर तैनात रही।
पारिवारिक विवाद में फंसी महिला
पुलिस के अनुसार महिला ससुराल में परेशान थी और इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पानी टंकी से सुरक्षित उतरने के बाद महिला को थाने ले जाया गया, जहाँ उसकी सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, ससुराल के लोगों की इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह घटना उस इलाके में हलचल का कारण बनी और प्रशासन की तत्परता ने बड़ा हादसा टाल दिया।