
गाजियाबाद।
ऑनलाइन सुविधाओं के बढ़ते उपयोग के साथ ही साइबर ठगी के मामलों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है। ताज़ा मामला गाजियाबाद के अंकुर विहार इलाके से सामने आया है, जहां नामी कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक युवक से करीब 23 लाख 53 हजार रुपये की ठगी कर ली।
जानकारी के अनुसार, अंकुर विहार निवासी जितेंद्र तिवारी ने एक प्रतिष्ठित कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसी दौरान ठगों ने कंपनी के नाम से मिलती-जुलती एक फर्जी ईमेल आईडी बनाकर उनसे संपर्क किया। खुद को कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि बताकर ठगों ने बेहद पेशेवर अंदाज़ में बातचीत की, जिससे पीड़ित को उन पर भरोसा हो गया।
पीड़ित के मुताबिक, 18 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच ठगों ने कभी प्रोसेसिंग फीस, कभी हैंडलिंग चार्ज और कभी सिक्योरिटी मनी के नाम पर अलग-अलग किस्तों में उनसे रकम ट्रांसफर करवाई। ठगों के झांसे में आकर जितेंद्र तिवारी ने कुल 23.53 लाख रुपये उनके बताए गए बैंक खातों में जमा कर दिए।
इसके बाद भी जब ठगों ने और पैसों की मांग शुरू कर दी और न तो कोई काम आगे बढ़ा और न ही किसी तरह का माल भेजा गया, तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए मोबाइल नंबरों, बैंक खातों और ईमेल आईडी के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास तेज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।